सम्बद्व-वीर बहादुर सिंह पूर्वान्चल विश्वविद्यालय,जौनपुर
AFFILIATED TO VEER BAHADUR SINGH PURVANCHAL UNIVERSITY JAUNPUR
बाजारवाद एवं नैतिक पतन के इस दौर में युवाओं में संस्कारयुक्त,मूल्य परक,व्यवसायी एवं तकनीकी दक्षता की ओर उन्मुख करने वाले वातावरण का सृजन कर राष्ट्र सेवा के प्रति समर्पण की भावना जागृत करने का प्रयास महाविद्यालय परिवार निरन्तर कर रहा है। आधी आबादी विशेष कर महिलाओं का उच्च शिक्षा से जोड़ने एवं उनके भविष्य को सुनहरा बनाने के लिये यह महाविद्यालय नित नये कदम उठाने के लिए संकल्पित है।
श्री अवनीश यादवसंचालकश्री महन्थ मणिराज दास बलिराज महाविद्यालय नसरतपुर,बरहीं,गाजीपुर (उ0प्र0)