wowslider.com
Monday, September 4, 2023 2:32:51 PM

College of Administration

College of Administration

बाजारवाद एवं नैतिक पतन के इस दौर में युवाओं में संस्कारयुक्त,मूल्य परक,व्यवसायी एवं तकनीकी दक्षता की ओर उन्मुख करने वाले वातावरण का सृजन कर राष्ट्र सेवा के प्रति समर्पण की भावना जागृत करने का प्रयास महाविद्यालय परिवार निरन्तर कर रहा है। आधी आबादी विशेष कर महिलाओं का उच्च शिक्षा से जोड़ने एवं उनके भविष्य को सुनहरा बनाने के लिये यह महाविद्यालय नित नये कदम उठाने के लिए संकल्पित है।

श्री अवनीश यादव
संचालक
श्री महन्थ मणिराज दास बलिराज महाविद्यालय
नसरतपुर,बरहीं,गाजीपुर (उ0प्र0)